नवा रायपुर में कांग्रेस की प्रेस ब्रीफिंग : जयराम रमेश बोले- पोस्टर लगा रखा है INDIA IS MOTHER OF DEMOCRACY और हरकतें MURDER OF DEMOCRACY वाली

नवा रायपुर में कांग्रेस की प्रेस ब्रीफिंग : जयराम रमेश बोले- पोस्टर लगा रखा है INDIA IS MOTHER OF DEMOCRACY और हरकतें MURDER OF DEMOCRACY वाली
X
लगातार हमारा मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। संसद के अंदर भी बोलने नहीं दिया जाता। पार्लियामेंट के बाहर बोलते हैं तो हमारे खिलाफ FIR किया जाता है। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अधिवेशन स्थल पर आज शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से BJP बौखलाई हुई है। भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से ही भाजपा नेताओं ने कई टिप्पणियां कीं, इससे साफ हो गया था कि भाजपा घबराई हुई है। अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में हमारे नेताओं पर छापे डाले गए। यह प्रयास किया गया कि हमारे अधिवेशन को प्रभावित किया जाए।

प्रतिशोध की राजनीति

इसी श्रृंखला में आज सुबह मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति सामने आई। उत्पीड़न की राजनीति की मिसाल कायम की गई. पब्लीसिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया. जी-20 के लिए मोदी सरकार ने फ्लैक्स लगाए। इंडिया इस द मदर ऑफ डेमोक्रेसी लेकिन यह प्रदर्शित करता है कि मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में

आज लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है। हम शुक्रिया अदा करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी याचिका मानी। लगातार हमारा मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। संसद के अंदर भी बोलने नहीं दिया जाता। पार्लियामेंट के बाहर बोलते हैं तो हमारे खिलाफ FIR किया जाता है। इससे हम घबराने वाले नहीं हैं। हमारे हौसले और भी मजबूत होंगे।

निजीकरण का फायदा सिर्फ अडाणी को

जयराम रमेश ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार निजीकरण में लगी है। इसका फायदा सिर्फ और सिर्फ अडाणी को मिलेगा। हवाई अड्डे और बंदरगाहों का निजीकरण किया जा रहा है। करोड़ों भारतवासियों की बचत LIC और भारत के बैंकों में लगी है। भाजपा सोच रही है ईडी के छापे और हमारे प्रवक्ता के खिलाफ केस दर्ज करने से हम मामले को नहीं उठाएंगे तो गलत सोच रहे हैं। हमारे किसी भी सवालों का केंद्र सरकार ने जवाब नहीं दिया है। हम अडानी के मामले में भी सवाल पूछते रहेंगे। इससे प्रधानमंत्री बच नहीं सकते हैं।

गठबंधन के लिए साझा सकारात्मक कार्यक्रम

विपक्षी एकता को लेकर अधिवेशन में चर्चा के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष की एकता को लेकर हमारी भूमिका को हम पहचानते हैं। कई राज्यों में कांग्रेस गठबंधन में शामिल है। कांग्रेस के साथ ही विपक्ष की एकता प्रभावशाली हो पाएगी। गठबंधन के लिए साझा सकारात्मक कार्यक्रम की जरूरत है। कई राज्यों में हम सीधे चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं।

अधिवेशन के पहले दिन क्या-क्या होगा

कल सुबह 10 बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी। वहीं शाम 4 बजे सब्जेक्टिव कमेटी की बैठक होगी। इसी तरह 25 और 26 फरवरी को कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

Tags

Next Story