CG Politics : कांग्रेस ने जारी वीडियो किया, दावा-बीजेपी प्रत्याशी कह रहे- भेजे जाते थे गृहमंत्री अमित शाह को पैसे

CG Politics : कांग्रेस ने जारी वीडियो किया, दावा-बीजेपी प्रत्याशी कह रहे- भेजे जाते थे गृहमंत्री अमित शाह को पैसे
X
वीडियो जारी कर कांग्रेस ने भाजपा के शासनकाल में एक लाख करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि, हमारे द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि रिकेश सेन के इस वीडियो से साफ-साफ होती है। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर है, ऐसे में हर राजनितिक पार्टियां घोषणाएं करने में जुटी है। घोषणाओं के साथ कांग्रेस ने एक वीडियो बम फोड़ने की कोशिश की है। शनिवार को कांग्रेस ने राजीव भवन में दूसरी प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया और बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन का वीडियो प्रदर्शित कर आरोप लगाया कि, गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ से पैसे भेजे थे।

राजीव भवन में आयोजित दूसरी प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने वैशालीनगर के बीजेपी प्रत्याशी रिकेश सेन का वीडियो प्रदर्शित किया। वीडियो में रिकेश सेन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ से पैसे जाते थे। वीडियो जारी कर कांग्रेस ने भाजपा के शासनकाल में एक लाख करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि, हमारे द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि रिकेश सेन के इस वीडियो से साफ-साफ होती है। वीडियो आने के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीती में राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गयी है।

Tags

Next Story