Congress Sankalp Shivir : इस जिले में संकल्प शिविर कार्यक्रम हुआ संपन्न...सीएम बोले- हर वर्ग को योजनाओं का मिला लाभ...

प्रेम सोमवंशी/कोटा- छत्तीसगढ़ के कोटा विधानसभा में कांग्रेस का संकल्प शिविर कार्यक्रम (Sankalp Shivir) का समापन हो गया है। इस कार्यक्रम में सीएम भपेश बघेल (Bhupesh Baghel), उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव (TS Singh Deo) समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) शामिल हुए।
भाजपा 13 सीटों में सिमट गई...
संकल्प शिविर कार्यक्रम (Sankalp Shivir) के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है। हमसे पिछली बार गलती हुई, इसलिए कोटा विधानसभा हम हार गए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को भी जीत नही मिली। भाजपा की 15 साल की सरकार 15 सीट में सिमट गई। अभी 13 सीटे भाजपा के पास है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि, ऐसा कोई वर्ग और परिवार नहीं है, जिसे हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिला...
सीएम बघेल (Bhupesh Baghel) ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि, भाजपा सरकार में राशन कार्ड के लिये लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। उस टाइम हम लोगों ने आंदोलन किया और थाना का घेराव भी किया। इसके बावजूद जरूरतमंदों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया। भाजपा सरकार में एक व्यक्ति पास तीन से चार राशन कार्ड होता थे और चुनाव के बाद सब का नाम काट देते थे। 15 साल की सरकार में चाउर वाले बाबा बने थे और गरीबों का चावल डकार गये। साथ ही कहा कि, कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिये बहुत काम किये। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी परिवारों को मिल रहा है। लाखों और करोड़ों रूपया कांग्रेस सरकार ने माफ किया। स्व-सहायता समूह, गरीब, मजदूर, किसान सभी का कर्जा माफ हुआ। लगातार छत्तीसगढ़ के विकास के लिये निरंतर काम किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं को किया चार्ज...
संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, विधानसभा में हो रहा संकल्प शिविर का मकसद यह है कि, हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाये और संकल्प लेकर जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से बनाना है और गरीब लोगों की सेवा करना है। ये संकल्प शिविर का मकसद है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के साढे चार साल पूरे हो गए हैं। भाजपा के 15 साल की सरकार में सिर्फ और सिर्फ झूठ और फरेब की राजनीति चली है। जब 15 साल भाजपा की सरकार थी, तब उस समय कुछ जगह मोबाईल बाटने का काम चला तो कहीं चावल त्यौहार और चाउर वाले बाबा के नाम से पूरा 15 साल चला गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS