कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले- आतंकवाद पर आत्मनिर्भर हो चुकी भाजपा, सांसद सोनी का पलटवार- कौन किसे संरक्षण दे रहा प्रमाणित हुआ

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले- आतंकवाद पर आत्मनिर्भर हो चुकी भाजपा, सांसद सोनी का पलटवार- कौन किसे संरक्षण दे रहा प्रमाणित हुआ
X
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि BJP आतंकियों का सहयोग लेती है और आतंकवाद पर आत्मनिर्भर हो चुकी है। वहीं पवन खेड़ा के बयान पर सांसद सोनी ने पलटवार किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख पवन खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि BJP आतंकियों का सहयोग लेती है और आतंकवाद पर आत्मनिर्भर हो चुकी है। वहीं पवन खेड़ा के बयान पर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाया जाए, यही बीजेपी की मांग है। ये अपने आप में प्रमाणित है कि कौन किसे संरक्षण दे रहा है।

दरअसल पवन खेड़ा ने शनिवार को राजधानी के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आतंकवाद पर आत्मनिर्भर हो चुकी है। अपने ही कार्यकर्ता नुपुर शर्मा से कुछ कहवा देंगे। उसके बाद अपने ही कार्यकर्ता रियाज अटारी से कुछ करा देंगे। पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार के समय "हिंदू आतंकवाद' शब्द भी आरके सिंह का गढ़ा हुआ था, जो अब केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

मोहम्मद रियाज अटारी भाजपा का कार्यकर्ता : खेड़ा

श्री खेड़ा ने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या हो गई। उसमें शामिल आतंकी मोहम्मद रियाज अटारी भाजपा का कार्यकर्ता निकला। उसने बाकायदा पार्टी नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ली थी। वह भाजपा विधायक दल नेता और पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद्र कटारिया के दामाद की फैक्ट्री में काम कर चुका है। उसको भाजपा के कार्यक्रमों और बड़े नेताओं के साथ भी देखा गया है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने जिन दो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ा था, उनमें से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला। वह अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हमले की योजना बना रहा था। उसका भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीरें मिली हैं।

कांग्रेस भ्रम फैलाकर आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम कर रही : सांसद सोनी

वहीं पवन खेड़ा के इस बयान पर पलटवार करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाकर आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। कांग्रेस शासित राज्यों में ही इस तरह की घटना हो रही है, जिस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ये चिंताजनक है। भाजपा छत्तीसगढ़ बंद करा रही है। लगातार आक्रोश व्यक्त कर मांग कर रही है कि आरोपी को कड़ी सजा मिले, जिसे दरकिनार किया जा रहा है। कांग्रेस भ्रमित बयान देकर आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।


Tags

Next Story