आचार संहिता का उल्लंघन कर रही कांग्रेस : बीजेपी नेता ने कहा- अचानक अभी ही क्यों जाग रही है सरकार ? सत्र पहले ही बुलाना था या फिर परिणाम आने के बाद, चुनाव को प्रभावित करने रचा षड्यंत्र

दिलीप वर्मा-तिल्दा/नेवरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण पर क़वायद में लगी भूपेश सरकार की कोशिश को पूर्व चुनाव आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा ने बताया आचार संहिता का स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व आईएएस और राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त रहे गणेश शंकर मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सत्र बुलाने और अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने को भानुप्रतापुर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि, जब आरक्षण संबंधी उच्च न्यायालय का फैसला 19 सितंबर को आया था, तो सरकार अचानक अभी ही क्यों जाग रही है ? सत्र पहले ही बुला लिया जाना था या परिणाम आने के बाद बुलाना था।
कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आगाज करने वाली है जनता
उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा करके भूपेश बघेल हाथ से निकल चुके भानुप्रतापपुर विधानसभा को साधने की साजि शपूर्ण कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इन हरकतों को समझती है। जनता भानुप्रतापुर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ वोट कर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आगाज करने वाली है। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS