CG Politics: कांग्रेस करेगी रेल रोको आंदोलन: ट्रेनो को लेकर होगा आंदोलन, मेमन ने कहा सरकार अडानी को पहुंचा रही फायदा

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार रेल्वे द्वारा यात्री ट्रेनो को रदद किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता लेकर रदद ट्रेनो के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन की जानकारी दी। जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्रीकुमार मेनन ने आंदोलन की जानकारी देते बताया कि प्रदेश के बिलासपूर जोन द्वारा सबसे ज्यादा राजस्व मिलने के बाद भी केन्द्र सरकार यात्री ट्रेनो के मामले मे लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है।
अडानी को पहुंचाया जा रहा फायदा-मेमन
मेनन ने कहा कि पिछले नौ सालो मे रेल सेवा पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। रेल्वे की 70 साल की व्यवस्था को केन्द्र सरकार ने बिगाड़ा है। त्योहारो सहित अन्य दिनो में ट्रेने रदद की जा रही है । कोविड के बाद से ट्रेनो के परिचालन में दिक्कते अब तक जारी है । मेनन ने आरोप लगाया कि अपने राष्ट्रमित्र अडानी को फायदा पहुँचाने केवल मालगाड़ियो का संचालन बेरोकटोक कर केन्द्र सरकार ने बाकी ट्रेनो को बाधित कर दिया है। केन्द्र सरकार अडानी के साथ देश को बेचने मे जूटे है। यात्री ट्रेनो को जानबूझकर रदद किया जा रहा है। रेल्वे के लगातार ट्रेनो को रदद करने के विरोध में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन शुरूकरेगी।
13 सितंबर से होगी शुरुआत
इसकी शुरूआत 13 सितंबर को विभिन्न स्टेंशनो, जंक् शनो मे रेल रोको आंदोलन के साथ शुरू होगी। इसके बाद रेल्वे के डीआरएम सहित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयो का घेराव कर प्रदेश में ट्रेन सेवा नियमित रूप से बहाल करने की मांग की जाएगी प्रेस वार्ता में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि आम लोगो की परेशानी बढ़ाने केन्द्र सरकार रेल्वे को निजी सुविधाओ मे उपयोग करने मे तूली है। आधी से अधिक आबादी रेल्वे के भरोसे है इसके बाद भी मोदी सरकार अडानी के साथ मिलकर सारे षड़यंत्र रच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS