थाने में हुई मारपीट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने IG को सौंपा ज्ञापन, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की मांग

अंबिकापुर। कोतवाली थाने में घुसकर आरक्षक से मारपीट के मामला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मचारियों पर शराब के नशे में अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हुई एफआईआर में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की मांग की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद कल पुलिस ने कांग्रेस पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की थी। आरक्षक की शिकायत पर अंबिकापुर कोतवाली ने नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा सहित 9 लोगों के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा जैसे अनेकों धारा लगा एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 294, 506, 332, 186, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम, यश सिंह, अंशु वैष्णव, अर्पित मौर्य, दीपक मिश्रा, संकेत सिंह, कुणाल सिंह, अजय कुमार, ललित वैष्णव सहित अन्य लोग हैं।
आरक्षक का आरोप है कि कांग्रेस के कई नेता थाने में शोर-शराबा के साथ तेज आवाज में गाली गलौज कर रहे थे। इसका आरक्षक सतेंद्र दुबे ने विरोध किया था, जिससे नाराज होकर कांग्रेस नेता व उसके 9 साथियों ने थाना परिसर में ही आरक्षक की पिटाई कर दी। इसके अलावा वर्दी उतरवाने की भी धमकी दे डाली थी। वहीं बीच-बचाव करने वाले आरक्षकों के साथ भी इन लोगों के द्वारा धक्का-मुक्की की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS