celebration of congress: राहुल की सांसदी बहाल हाेने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, सीएम बोले- नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत...

celebration of congress: राहुल की सांसदी बहाल हाेने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, सीएम बोले- नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत...
X
छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर शायराना अंदाज में बधाई दी है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की संसद की सदस्यता बहाल (Membership of Parliament restored) होने पर देशभर में कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों रायपुर के राजीव भवन में भी पटाखे छोड़े गए और राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने नारे लगाए। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी ट्विटर (tweeter) पर लगातार नजर आ रही हैं। छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर शायराना अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट पर एक शायरी पोस्‍ट की और कहा, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत, असत्य के खिलाफ सत्य की जीत, तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत, षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A की जीत। सीएम बघेल ने आगे लिखा, राहुल गांधी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी। समस्‍त देशवासियों को बधाई।


Also Read :Inspection: बीईओ पहुंचे स्कूल, देखा... ना शिक्षक आए और ना ही होती है बच्चों की प्रार्थना, एंग्री अफसर ने क्या उठाया कदम, पढ़िए

शैलजा कुमारी ने कहा- सत्य की जीत हुई

वहीं, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी ( Chhattisgarh Pradesh Congress Committee Incharge) और एआइसीसी महासचिव कुमारी सेलजा (kumari shailja )ने कहा कि, आखिरकार सत्य की जीत हुई! माननीय राहुल गांधी जी संसद में वापिस आ रहे हैं, एक बार फिर देश की संसद में गरीबों के हक​ की आवाज गूंजेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने भी खुशी जाहिर की है। पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, सत्य परेशान हो सकता हैं पराजित नहीं। संसद की सदस्यता बहाल होने पर मान राहुल गांधी जी को बधाई शुभकामनाएं। सदन में फिर गूंजेगे जनता के सवाल।


Also Read: Voter Awareness : लोकतंत्र को मजबूत बनाने में जुटा खैरागढ़ विश्वविद्यालय, मतदाता जागरूकता की अलख जगा रहे हैं विद्यार्थी

मल्लीकार्जुन खरगे ने कहा- संसद में राहुल गांधी का स्वागत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, राहुल गांधी को दोबारा सांसद बनाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत लाता है। भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए। आपको बता दें कि, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में भी जश्न का माहौल दिखाई दिया। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई।


Tags

Next Story