छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जूतम-पैजार : PCC चीफ के सामने धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, प्रदेश महामंत्री की कॉलर पकड़ने वाला पूर्व सचिव निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सप्ताहभर से गुटबाजी गैंगबाजी में तब्दील हो गई है। इसी सप्ताह में शनिवार को तीसरी बार इस तरह की घटना सामने आई है। राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने दो बड़े पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला की कॉलर पकड़ ली। इस दौरान दोनों नेताओं में धक्का-मुक्की, गाली-गलौज भी हुई। वहां मौजूद दूसरे पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन इस मामले से नाराज PCC चीफ ने सन्नी अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
हुआ कुछ यूं कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को राजीव भवन पहुंचे। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री अमरजीत चावला और कुछ दूसरे पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। इसी बीच सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए। चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इस पर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला की कॉलर पकड़ ली। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। गाली-गलौज के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस घटना पर नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में कड़ी कार्रवाई कर दी।
आपस में भिड़ गए थे NSUI कार्यकर्ता
बीते कल यानी शुक्रवार को भी राजीव भवन में कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान NSUI के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए थे। कांग्रेस के इस छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन उस समय राजीव भवन में ही मौजूद थे।
पत्थलगांव में मंच पर ही धक्का-मुक्की
कांग्रेस की गुटबाजी से शुरू हुआ विवाद इस सप्ताह और मुखर हांता दिखा। पिछले रविवार को जशपुर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इफ्तिखार हसन ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और पवन अग्रवाल का माइक छीन लिया। उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट की। उस समय AICC के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरी शंकर उलका भी मंच पर मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS