DRM दफ्तर पहुंचे कांग्रेसी : पीसीसी चीफ मरकाम बोले ट्रेने चालू नहीं हुई तो प्रदेश से कोयला नहीं ले जाने देंगे

DRM दफ्तर पहुंचे कांग्रेसी : पीसीसी चीफ मरकाम बोले ट्रेने चालू नहीं हुई तो प्रदेश से कोयला नहीं ले जाने देंगे
X
आज मंगलवार को दोपहर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डीआरएम ऑफिस पहुंचे। पहले इन लोगों ने ऑफिस के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। इसके बाद डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनें तुरंत बहाल करने की मांग की।

रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ होकर जाने वाली 23 यात्री ट्रेनों को 1 महीने के लिए रद्द कर दिया है। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में DRM कार्यालय का घेराव किया गया। DRM कार्यालय का घेराव कर प्रदेश अध्यक्ष ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने कहा कि यदि यात्री ट्रेनों को शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस यहां से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियों को रोकेगी और देश में कोयले की सप्लाई बंद कर देगी। आपको बता दे कि कांग्रेस ने कल ही ट्रेनें रद्द करने के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी। वहीं आज मंगलवार को दोपहर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ डीआरएम ऑफिस पहुंचे। पहले इन लोगों ने ऑफिस के सामने धरना दिया और नारेबाजी की। इसके बाद डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनें तुरंत बहाल करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रहे- मरकाम

मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है। सरकार ने बिजली और कोयले की कृत्रिम कमी बनाई है और अब यहां से कोयला की सप्लाई तेज करने के लिए 23 यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है। ऐसा हम नहीं होने देंगे। यदि केंद्र सरकार ने इन ट्रेनों को फिर से नहीं चलाया तो हम यहां से बिजली और कोयले की सप्लाई रोक देंगे।

सीएम ने रेल मंत्री अश्वनी कुमार से की बात

सीएम बघेल ने रेलवे के इस निर्णय का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर रेल मंत्री से भी बात करेंगे। इसके बाद मंगलवार को सीएम बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी कुमार से फोन पर बात की और जनहित में सभी 23 ट्रेनों को फिर से यथावत चलाने की मांग की हैं। रेल मंत्री ने इस मांग पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर रेलगाड़ियों को बंद करने पर आपत्ति जताई है।

Tags

Next Story