कांग्रेस का 'भरोसे का सम्मेलन' : कौशिक बाले- सैलजा की मीटिंग के बाद अचानक किसी के चेहरे पर खुशी दिख रही... कुछ तो खास बात है

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पाटन में होने वाले 'भरोसे का सम्मेलन' पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, भेंट मुलाकात कार्यक्रम जारी है, विकास खोजने के लिए निकले हैं। महत्वपूर्ण प्रश्न यह नहीं है कि बड़े नेताओं का जमावड़ा पाटन में होगा। महत्वपूर्ण प्रश्न यह है, कुमारी सैलजा को आनन-फानन में क्यों रायपुर आना पड़ा। उनकी कुछ खास लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिस पर चर्चा नहीं की जा रही। एकाएक किसी के चेहरे पर एकदम खुशी जो देखी गई है, वह भी महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस करेगी राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन पर धरमलाल कौशिक ने कहा, जिसने राम को छोड़ दिया है, उसको कोई नहीं बचा सकता। राष्ट्रीय रामायण मेले का आयोजन चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है। आयोजन के लिए श्रद्धा और भक्ति भी चाहिए। केवल कार्यक्रम करने और दिखावा करने से कुछ नहीं होगा। भगवान के प्रति आस्था समय-समय पर निकल रही है, लेकिन कितनी आस्था है, वह समय बताएगा।
भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं, इसलिए लोग प्रदेशवासी खुश है
ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा मैं उस बात को नहीं कहूंगा, लेकिन प्रदेश में आम लोगों में कोई भय का माहौल नहीं है, बल्कि प्रदेश के लोग खुश हैं। भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं, इसलिए लोग खुश हैं। ED की कार्यवाही से जो राशि निकल रही उससे लोग अचंभित है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS