ED के समक्ष सोनिया की पेशी पर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन : सीएम बोले- भाजपा शासित राज्यों में कार्रवाई क्यों नहीं करती ED

रायपुर। ED के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया की पेशी का आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए रायपुर - सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के अफसरों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईडी के अधिकारी अपने बीवी-बच्चों से आंख मिलाकर बात करके बतायें, जो कार्रवाई वे कर रहे हैं वह सही है क्या। हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाएं। सीएम ने कहा कि ईडी के अधिकारी भाजपा शाषित राज्यों में कार्रवाई क्यों नहीं करते? सीएम भूपेश बघेल ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा- छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और उसके बेटे ने पनामा में गड़बड़ी की है, उसकी जांच क्यों नहीं करते। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार में चिटफण्ड के जरिये हज़ारों करोड़ की मनी लांड्रिंग हुई है, उसकी जांच क्यों नहीं करते। रमन सिंह भाजपा के नेता हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं, इसलिए जांच नहीं करते। हमारी नेता सोनिया गांधी ने पीएम का पद दो बार ठुकराया। उस महिला को 90 करोड़ जो कि कांग्रेस पार्टी का पैसा है, नेशनल हेराल्ड को चेक में दिया गया है, उस राशि का पूरा ऑडिट हुआ है, उसके बाद भी परेशान कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि ये घटिया राजनीति है। उन्होंने कहा कि, मैं ईडी के अधिकारियों के जमीर को जगाना चाहता हूँ। क्या आप इसलिए नौकरी कर रहे हैं कि किसी एक दल को लाभ पहुँचाने और दूसरे दल को बदनाम कर सकें। उन्होंने कहा कि, मैं इनकी आत्मा को झकझोरना चाहता हूँ... ईडी के अधिकारी आत्म चितन करें... जो कार्रवाही कर रहे हैं वह सही है क्या... कल इस मामले में सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि हिम्मत है तो पूछताछ का लाइव प्रसारण किया जाए। और जब सरकार बदलेगी की तो फिर क्या जवाब देंगे ईडी के अधिकारी। छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं.. जहां अपराध हो वहां कार्रवाई हो... महाराष्ट्र में सरकार बदल गई तो ईडी, आईटी, नारकोटिक्स के अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे, गैर भाजपा शाषित राज्यों में ईडी, आईटी की कार्रवाई हो रही है। आज ईडी दफ्तर के सामने आए हैं, जरूरत पड़ी तो पूरे छत्तीसगढ़ में हर जगह विरोध करेंगे।
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सोनिया- राहुल के साथ खड़ा है : भगत
इससे पहले मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- केंद्र की मोदी सरकार देश को तोड़ने का काम कर रही है। गांधी परिवार ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। अब मोदी सरकार ईडी के माध्यम से गांधी परिवार को डराने का काम कर रही है। गांधी परिवार डरने वाला नहीं है, हम सब गांधी परिवार के साथ हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- केंद्र की दमनकारी नीति का हम डटकर मुकाबला करेंगे, आज देश की स्थिति सही नहीं है। सच बोलने वालों पर जुल्म किया जा रहा है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सोनिया गांधी- राहुल गांधी के साथ खड़ा है।
मरकाम बोले-सत्ता के मद में है भाजपा, सौंपा ज्ञापन
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- केंद्र की कमियों को उजगार करने पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी को परेशान किया जा रहा है। नेशनल हेराल्ड का केस 2015 में बंद कर दिया गया था, उस केस को दोबारा शुरू कर केवल कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। सत्ता आती है जाती है, लेकिन सत्ता का घमंड केंद्र की मोदी सरकार में बैठ गया है। हमने अंग्रेजों को देश से भगाया, अब केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से भागना है। इसके बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ईडी कार्यालय के अफसरों को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी को जबरन परेशान करने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS