CG में कंजेक्टिवाइटिस का कहर : सप्ताह भर के अंदर ही 19 हजार केस, सीएम भूपेश बघेल ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार 28 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभागों की तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कंजेक्टिवाइटिस (conjunctivitis) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेशभर में सिर्फ सप्ताह भर के अंदर कंजेक्टिवाइटिस के 19 हजार 155 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में मोतियाबिंद के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नेत्र विभाग के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के आंखों का चेकअप करने का निर्देश जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS