conscientiousness: चेले ने किया गुरु को गिरफ्तार...पेंड्रा रोड रेल्वे स्टेशन पर दिखी कर्तव्यनिष्ठा का अनोखा वाकया, मामला जान लोग रह गए दंग...

conscientiousness: चेले ने किया गुरु को गिरफ्तार...पेंड्रा रोड रेल्वे स्टेशन पर दिखी कर्तव्यनिष्ठा का अनोखा वाकया, मामला जान लोग रह गए दंग...
X
जब पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों की हड़ताल में शामिल होने के लिए शिक्षक संजय नामदेव रायपुर जा रहे थे। जिन्हे उन्हीं के पूर्व छात्र आरक्षक स्वरूप सिंह पैकरा ने गिरफ्तार कर थाने ले गए। पढ़िए पूरी खबर.....

आकाश पवार-पेंड्रा रोड। गुरु और शिष्य की कहानी आपने बहुत पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन ऐसा ही एक वाकया छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड जिले के रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। जहां शिष्य ने अपने ही गुरु को गिरफ्तार कर थाने ले गया।

दरसल यह पूरी घटना 18 अगस्त की है, जब पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों की हड़ताल में शामिल होने के लिए शिक्षक संजय नामदेव रायपुर जा रहे थे। जिन्हे उन्हीं के पूर्व छात्र आरक्षक स्वरूप सिंह पैकरा ने गिरफ्तार कर थाने ले गए।

पूर्व में छात्र रह चुके हैं आरक्षक स्वरूप सिंह पैकरा

दरसल शिक्षक संजय नामदेव को गिरफ्तार करने वाले आरक्षक स्वरूप सिंह पैकरा उनके शिष्य रह चुके है। जिन्हे उन्होंने उनके बाल्यकाल के समय आश्रम शाला सोनकुण्ड की स्कूल में पढ़ाया था। स्वरूप सिंह पैकरा आज छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें आरक्षक के पद पर पेंड्रा रोड में तैनात है। ऐसे में जब सरकार ने जब आदेश जारी किया कि, शिक्षकों को बीच में ही रोक लिया जाय तो उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए अपने गुरु संजय नामदेव सहित कई शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।

शिक्षक को अपने ही शिष्य के हाथों गिरफ्तार होना पड़ा- नामदेव

इस पुरे घटनाक्रम की बात जब लोगों तक पहुंची तो सभी यह जानने के लिए उत्सुकतावश उनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि, मैं इस घटना को इसलिए बता रहा हूं कि, सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके द्वारा किए गए वादे को पूरा कराने की मांग करने वाले शिक्षक को आज अपने ही शिष्य के हाथों गिरफ्तार होना पड़ा।

Tags

Next Story