भाई को फंसाने के लिए गांजा तस्कर से मिलकर रची साजिश, जमीन बनी विवाद की वजह

भाई को फंसाने के लिए गांजा तस्कर से मिलकर रची साजिश, जमीन बनी विवाद की वजह
X
फंसाने के लिए उसके घर में गांजा रखा था और मुखबीर बनकर पुलिस को दी झूठी सूचना। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने अपने बड़े भाई और एक गांजा तस्कर के साथ मिलकर मंझले भाई को फंसाने की साजिश रच डाली थी। उन्हें फंसाने के लिए उसके घर में गांजा रखा था और मुखबीर बनकर पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने सूचना की तस्दीकी कर एक बेगुनाह व्यक्ति को बचा लिया। आरोपियों के कब्जे से 09 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह मामला सिविल लाइन थाना का है, जहां आरोपी विश्वजीत सरकार ने जमीन विवाद को लेकर अपने बड़े भाई सुभाष सरकार एवं गांजा तस्कर संजय विश्वास के साथ अपने मंझले भाई उदय सरकार को फंसाने के लिए साजिश रची थी। आरोपियों ने उदय सरकार को फंसाने हेतु रखा था उसके घर में गांजा तथा मुखबीर बनकर पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

पुलिस के मुताबिक आज गुरुवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कलीनगर पंडरी सिविल लाइन निवासी संजय विश्वास एवं विश्वनाथ सरकार कुछ दिनों पूर्व ओड़ीसा से गांजा लाकर बिक्री करने हेतु अपने घर मे छिपाकर रखें है। इसके बाद पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर उक्त नामित व्यक्तियों को चिन्ह्ति किया जाकर उनसे पूछताछ की, जिस पर दोनों व्यक्ति गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह कर रहे थे।

टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विश्वजीत सरकार ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुभाष सरकार जिसे पिछले दिनों 12 किलोग्राम गांजा के साथ सिविल लाईन पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। वर्तमान में जेल निरूद्ध है, दोनों भाई का अपने मंझले भाई उदय सरकार के साथ जमीन को लेकर गहरा विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर आरोपी विश्वजीत सरकार ने अपने साथी संजय विश्वास के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक साजिश करते हुये उदय सरकार को फंसाने की नियत से गांजा की कुछ मात्रा को अपने भाई उदय सरकार के घर छिपा कर रख दिया था एवं मुखबीर बनकर इस संबंध में पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

आरोपी विश्वनाथ सरकार एवं संजय विश्वास को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 किलोग्राम गांजा कीमती 70,000/- रूपये जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। पुलिस ने बताया कि इस व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है तथा उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story