साजिश की आशंका: जनपद आफिस के रिकार्ड रूम में लगी आग, सालों पुराने जरुरी दस्तावेज जलकर खाक

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जनपद आफिस के रिकार्ड रूम में आग लग गई। इस आग में आय व्यय समेत 100 से ज्यादा जरुरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना में साजिश की आशंका जताई जा रही है। पूरा मामला जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सहसपुर लोहारा के जनपद पंचायत के आफिस के रिकार्ड रूम में आग लग गई। इस आगजनी में ग्राम पंचायतों के आय व्यय समेत 100 से ज्यादा जरुरी दस्तावेज जल गए। बता दें कि 3 साल पुराने विधानसभा वार जानकारी,सड़क निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइल जलकर खाक हो गए।
जान-बुझ कर लगाई गई आग
बता दें कि यह शार्ट सर्किट का मामला नहीं है क्योंकि रिकॉर्ड रूम में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। इस आगजनी के पीछे सोची-समझी साजिश की संभावना जताई जा रही है क्योंकि 16 दिनों के भीतर आगजनी की दूसरी घटना सामने आई है। आग छुट्टी वाले दिन लगी है, इस घटना पर अधिकारी भी मौन हैं। ऐसे में यह घटना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। जांच के बाद ही इसका सच सामने आएगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS