कॉन्स्टेबल का फेसबुक वाला प्यार : शादी का झांसा देकर शरीरिक संबंध बनाता रहा, मारपीट कर घर से निकाला, फिर दूसरी जगह शादी की तैयारी में था

बिलासपुर। एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने वर्दी की आड़ में युवती को पहले प्यार में फंसाया, उसका शारीरिक शोषण किया फिर शुरू हुआ धोखेबाजी का सिलसिला। दोस्ती, प्यार, सेक्स और धोखे की इस कहानी का मुख्य पात्र बिलासपुर पुलिस में कांस्टेबल है। अब युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया। पुलिस विभागीय कार्रवाई की तैयारी में है।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल ने प्यार का झांसा देकर युवती से रेप किया, फिर शादी से मुकर गया। परेशान होकर युवती ने जान देने की कोशिश की। दबाव बना तो उसने युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली लेकिन फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज की है। बताया गया है कि तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली युवती सिविल लाइन बिलासपुर में रहकर कोचिंग करती है। इसके साथ ही वह निजी संस्थान में काम भी करती है। युवती ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसकी फेसबुक के जरिए कॉन्स्टेबल राजकुमार पटेल से जान पहचान हुई थी। कॉन्स्टेबल ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाने लगा। बाद में शादी से इनकार कर दिया। परेशान होकर युवती ने अगस्त में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। काफी उपचार के बाद युवती ठीक हुई तो शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंच गई। नौकरी जाने के डर से कॉन्स्टेबल ने अगस्त में ही युवती से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों चिंगराज पारा में रहने लगे, लेकिन फिर कॉन्स्टेबल ने युवती से मारपीट शुरू कर दी। एक दिन उसे घर से निकाल दिया। इस पर युवती फिर महिला थाने पहुंची और कॉन्स्टेबल के खिलाफ मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया।
दूसरी शादी के फिराक में था कांस्टेबल
पीड़िता के मुताबिक घर से निकालने के बाद भी आरोपी उसके संपर्क में रहा। इस दौरान उसको पता चला कि कॉन्स्टेबल दूसरी जगह शादी करने की फिराक में है। इस पर महिला ने युवती का पता लगाकर अपनी शादी के दस्तावेज उसे भेज दिए। इससे कॉन्स्टेबल की शादी टूट गई। इसकी जानकारी होने पर उसने युवती के किराए के मकान में आकर मारपीट की। इसके बाद उसके कपड़ों में आग लगा दी।
विभागीय कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अफसरों के मुताबिक युवती की शिकायत पर पहले कॉन्स्टेबल को समझाइश दी गई थी। लेकिन, उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है। मामले की शिकायत पर थाने में अपराध दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS