मंत्रियों के आवास गृह का निर्माण लगभग पूरा, फिनिशिंग का अंतिम कार्य जारी

मंत्रियों के आवास गृह का निर्माण लगभग पूरा,  फिनिशिंग का अंतिम कार्य जारी
X
नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में बनने वाले राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रियों के आवास गृह का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-24 में बनने वाले राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा अध्यक्ष निवास, मंत्रियों के आवास गृह का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। अब फिनिशिंग का अंतिम कार्य जारी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार दो माह में इसे शासन को सौंप दिया जाएगा। अप्रैल तक शासन को आवास मिलने के बाद सरकार यहां शिफ्टिंग के बारे में निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके भूमिपूजन के समय कहा था कि इसी कार्यकाल में नवा रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्री निवास को काम पूरा होने के बाद यहां शिफ्ट होंगे।

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के सेक्टर-24 और सेक्टर-18 में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, मंत्रियों के आवास, वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवास निर्माण किया जा रहा है। राजभवन करीब 13 एकड़ में बनेगा। यहां दरबार हॉल और सचिवालय भवन सहित विभिन्न भवन होंगे। मुख्यमंत्री आवास एवं कार्यालय 8 एकड़ में होगा। सीएम हाऊस में 6 बेडरूम, फैमिली व लिविंग रूम, प्राइवेट थियेटर, हेल्थ सेंटर और बड़ी लाइब्रेरी होगी। विधानसभा अध्यक्ष आवास और कार्यालय के लिए करीब 3.19 एकड़ भूमि आबंटित की गई है। इसी तरह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष आवास के लिए करीब 1.50 एकड़ दिया गया है। नवा रायपुर के सेक्टर-24 में राजभवन, सीएम हाऊस, मंत्रियों व अफसरों के बंगले के साथ ही 164 आवास तैयार किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी पुणे की कंपनी को दी गई है। वर्ष 2019 में नवबंर में इसके निर्माण का भूमिपूजन किया गया था।

कोरोना काल में बंद रहा काम

लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां पर 591.75 करोड़ रुपए की लागत से आवासों का निर्माण किया जा रहा है। 2019 में भूमिपूजन के समय इसका निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य था। कोरोना काल में यहां एक साल काम बंद रहा। इसके कारण निर्माण में देर हुई है। अब इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अंतिम चरण का काम दो माह में पूरा करने का दावा है।

दो माह में पूरा होगा काम

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता डीके चंदेल ने बताया कि इसका निर्माण पूरा हो गया है। अंतिम चरण का काम चल रहा है। दो माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद शासन को सौंप दिया जाएगा।

Tags

Next Story