नियमितीकरण की मांग लेकर संविदा कर्मियों ने राजधानी में किया आंदोलन

नियमितीकरण की मांग लेकर संविदा कर्मियों ने राजधानी में किया आंदोलन
X
रायपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर के संविदा कर्मियों ने राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की।

रायपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर के संविदा कर्मियों ने राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आंदोलन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान कर्मियों ने धरना स्थल से रैली भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल द्वारा रैली को आउटडोर स्टेडियम के पास ही रोक दिया गया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त किया।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेशभर से हजारों संविदा कर्मचारी आज रायपुर में इकट्ठा होकर अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर आवाज बुलंद कर शासन का ध्यान आकर्षित किया। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि उनका पांच दिवसीय आंदोलन में चार दिन तक प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया गया, वहीं अंतिम दिन राजधानी में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया गया। इस दौरान में रायपुर के अलावा कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर, अंबिकापुर, बीजापुर सहित कई जिलों के कर्मचारी शामिल होने पहुंचे थे।

मांग पूरी नहीं होगी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

प्रांतीय प्रवक्ता सूजज सिंह ठाकुर ने बताया कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो उनके द्वारा राजधानी में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बड़ा आंदोलन करने से पहले वे एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

धरना स्थल से चंद कदम दूर ही रैली को रोक दिया गया

संविदा कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन के साथ शहर में रैली निकालने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा सप्रे स्कूल तक ही रैली निकालने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद जब कर्मचारी रैली निकालने लगे, तो पुलिस बल ने रैली को आउटडोर स्टेडियम के पास ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इसके बाद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना आंदोलन समाप्त किया।

आंदोलन ने रोका आवागमन, स्कूली बच्चे भी हुए परेशान

संविदा कर्मचारियों के आंदोलन के कारण बूढ़ापारा मार्ग पर एक साइड की सड़क को बंद कर दिया गया था। इसके कारण सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही एक साइड की सड़क पर ही जारी थी। इसके कारण इस सड़क पर दोपहर 1 से लेकर 2 बजे तक लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में कई स्कूलों की बच्चों से भरे ऑटो, वैन, ई-रिक्शा एवं बस भी फंसी रही।

जाम में फंसे बच्चे मदद के लिए आवाज लगाते रहे, पुलिस देखती रही तमाशा

धरना स्थल के पास एक साइड की सड़क पर जहां लंबा जाम लगा रहा, वहीं दूसरी ओर इस जाम को क्लीयर करने के लिए यहां एक भी यातायात पुलिस कर्मी तैनात नहीं था। बस एवं ऑटो में बैठे कई बच्चों ने जाम को क्लीयर करने के लिए बस व ऑटो के अंदर से ही धरना स्थल पर ड्यूटी कर रहे कुछ पुलिस कर्मियों को आवाज भी लगाई, लेकिन पुलिस कर्मी उनकी मदद करना छोड़ वहीं खड़े होकर जाम का तमाशा देखते रहे। यही नहीं दोपहर 2 बजे के बाद पुलिस बल द्वारा गणेश मंदिर के सामने बैरिकेड्स लगाकर पूरा रास्ता ही बंद कर दिया, जबकि दूसरी ओर धरना स्थल के सामने लंबा जाम लगा रहा।

Tags

Next Story