संविदा और श्रमायुक्त दर वाले कर्मचारी होंगे नियमित, फर्मूला तैयार

संविदा और श्रमायुक्त दर वाले कर्मचारी होंगे नियमित, फर्मूला तैयार
X
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र के वायदे को पूरा न करने पर अब संविदा और श्रमायुक्त दर पर कार्यरत अनियमित कर्मचारी आंदोलन की राह पर उतर आए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र के वायदे को पूरा न करने पर अब संविदा और श्रमायुक्त दर पर कार्यरत अनियमित कर्मचारी आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। अनियमित कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पाया है।

इधर शासन ने सभी विभागों से यह जानकारी मंगाई है कि कितने कर्मचारी किन-किन विभागों में काम कर रहे हैं। शासन इस पर विचार कर रहा है, उस पर वित्तीय प्रबंधन के आधार पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी। बताया जाता है कि संविदा और श्रमायुक्त दर पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने के संबंध में सरकार ने एक फार्मूला तैयार किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग सभी विभागों से जानकारी लेने के बाद मार्च 2008 के बाद के बचे बाद 3 हजार संविदा के 50 हजार और 33 हजार श्रमायुक्त दर पर कार्यरत अनियमित कर्मचारियोें को इस दायरे में लाने पर विचार कर रहा है। जीएडी द्वारा वर्ष 2008 के बाद संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के भर्ती को सही नहीं माना था। इस आधार पर उनके नियमितीकरण में रोड़ा था। अब राज्य शासन ने विधि विभाग से अभिमत लेकर एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके तहत झारखंड सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। 2016 के इस आदेश को मध्यप्रदेश सरकार ने अपने यहां लागू किया था। इसके तहत 10 साल की सेवा देने वाले दैनिक और संविदा कर्मचारियों को नियमित रूप से करने का प्रावधान है।

यह सुझाव दिए गए हैं

बताया गया है कि राज्य सरकार के पास जो सुझाव आए हैं, उनमें कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के लिए 'स्थायी कर्मियों' को नियमित करने की योजना के तहत लाया जाए। सरकार को इससे वित्तीय भार भी कम आएगा और चुनावी घोषणा की भी पूर्ति होगी। इस साल चुनावी साल है, इसे लेकर अब सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है। शासन भी जन घोषणा पत्र को क्रियान्वित करने का निर्णय लेकर उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

16 से 20 जनवरी तक हड़ताल

कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने के बाद अब नियमितीकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 16 से 20 जनवरी तक प्रदेश के हर सरकारी विभाग में काम करने वाला संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चला जाएगा। यदि कर्मचारियों की मांग पर इसके बाद भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया, तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में समस्त विभागों के संघों के प्रतिनिधि और जिला तथा विकासखंड स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के नियमित रुप से घोषणा करने की अपील करेंगे। इस बारे में शासन और प्रशासन का कोई सकारात्मक रुख ना होने की स्थिति में 30 जनवरी से अनिश्चित काल से आंदोलन किया जाएगा।

Tags

Next Story