सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट : हिन्दू संगठनों में आक्रोश...पुलिस ने CAF बटालियन के जवान को किया निलंबित...

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट : हिन्दू संगठनों में आक्रोश...पुलिस ने CAF बटालियन के जवान को किया निलंबित...
X
आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से हिन्दू संगठन में आक्रोश देखने को मिला। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली और आरोपी सीएएफ के आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।...पढ़े पूरी खबर

लीलाधर राठी/सुकमा- धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से हिन्दू संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल ने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली और विभागीय कार्यवाही की बात कही है। इतना ही नहीं आरोपी सीएएफ के आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट...

दरअसल, सुकमा में किसी व्यक्ति ने को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसके बाद यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जैसे ही इस बात सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने आरोपी की पहचान करने की कोशिश की, जिसमें पाया गया है कि, CAF बटालियन का जवान शेक अली असली आरोपी है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी थी। इसी आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएएफ के आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इसके आगे की कार्रवाई विभागीय नियमों के मुताबिक की जाएगी।


Tags

Next Story