Controversial words of tribal leader : कहा- इस क्षेत्र में BJP नेता दिखें तो काट डालो... आरएसएस, बजरंग दल और केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ भी भड़काया

Controversial words of tribal leader : कहा- इस क्षेत्र में BJP नेता दिखें तो काट डालो... आरएसएस, बजरंग दल और केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ भी भड़काया
X
आदिवासी नेता सुरजू टेकाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आम सभा को संबोधित करते हुए वे कह रहे हैं कि, चुनाव के समय कोई भी भाजपाई आए तो उन्हें वहीं काट डालो। पढ़िए पूरी खबर...

ऐनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। आदिवासी नेता सुरजू टेकाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आम सभा को संबोधित करते हुए वे कह रहे हैं कि, चुनाव के समय कोई भी भाजपाई आए तो उन्हें वहीं काट डालो। इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

बता दें कि, रविवार को मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस और आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया था। सभा में आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने बीजेपी, RSS और बजरंग दल को लेकर अपशब्द कहे। वहीं मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घूमाने पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।

चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

इसके बाद बीजेपी ने केस दर्ज कर, कार्रवाई करने की मांग की है। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि, वहां धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने आगे कहा कि, सुरजू टेकाम ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं बीजेपी की जिला महामंत्री नम्रता सिंह ने ऐसे बयान को नक्सलवादी विचारधारा का बताया।

भाजपाइयों ने किया चक्काजाम

वहीं विवादित बयान पर बौखलाई भाजपा कार्यकर्ता शिकायत लेकर मानपुर थाना पहुंचे। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने थाने के सामने चक्का जाम कर दिया है।


Tags

Next Story