'पठान' पर छत्तीसगढ़ में भी विवाद : शिवसैनिकों ने जारी किया चेतावनी भरा पत्र... क्या कहा है... पढ़िए

रायपुर। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। फिल्म पर विवाद गुजरात, एमपी के बाद छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। यहां शिवसेना नेताओं ने पठान फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जाहिर की है। शिवसेना ने छत्तीसगढ़ में एक प्रत्र जारी करते हुये खुद कार्रवाई करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि, शिवसेना छत्तीसगढ़ संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक प्रत्र, फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट वालों को भेजकर बेशर्म रंग गाने को हटाने की अपील की है। शिवसेना नेता सुनील ने कहा- इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है। इस विश्व में हिन्दू ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर है। दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है। शाहरुख खान पर तो ड्रग्स के संगीन आरोप लगे थे। अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश, धर्म, संस्कृति का अपमान कतई सहन नहीं किया जावेगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS