अस्पताल परिसर में विवाद : इलाज कराने आया युवक ने मंचाया हंगामा, पुलिस के साथ की झूमाझटकी, गिरफ्तार

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक ने इलाज को लेकर हंगामा मचाया। इस बीच मरीजों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक हंगामा मचाते रहा।
जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक इलाज कराने आया था। इसी बीच युवक ने अस्पताल परिसर में गाली-गलौच और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की तो युवक पुलिस से ही उलझने लगा। इस दौरान युवक और पुलिस के बीच विवाद होने लगा, आवेश में आकर वे एक दूसरे से मारपीट करने लगे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है। देखिए वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS