थप्पड़बाजी के बाद गाली कांड पर सियासत: रामविचार ने बृहस्पति पर बोला हमला, कहा- सीएम ने बनाया मानव बम, जिसे विधायक कर रहे इस्तेमाल

थप्पड़बाजी के बाद गाली कांड पर सियासत: रामविचार ने बृहस्पति पर बोला हमला, कहा- सीएम ने बनाया मानव बम, जिसे विधायक कर रहे इस्तेमाल
X
बृहस्पति सिंह द्वारा बीजेपी नेताओं को एक सभा के दौरान गाली देने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने हमला बोला..पढ़े पूरी खबर

रायपुर। थप्पड़ कांड' को लेकर बवाल मचा हुआ था और अब सरेआम गाली-गलौज को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बृहस्पति सिंह द्वारा बीजेपी नेताओं को एक सभा के दौरान गाली देने का मामला सामने आया है। इससे पहले किसान आक्रोश आंदोलन के दौरान बैंककर्मियों को चोर बता रहे थे। जिसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बृहस्पति सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम भूपेश ने मानव बम बनाया है, जिसे गाली देने में इस्तेमाल किया जाता है।

सीएम ने बृहस्पति सिंह को सर पर चढ़ा रखा है और घोटाले का पैसा बोल रहा हैं। सभ्य समाज इस तरह की भाषा नही सुन सकता, सवाल यह उठता कि इतना कुछ होने के बाबजूद कांग्रेस सरकार विधायक के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ले रही? बता दें भाजपा के कर्तकर्ताओ ने अलग-अलग थानों के एफआईआर के लिए आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। क्या विधायक का इस तरह का रवईया छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल को बदल सकता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

3 अप्रैल को क्या हुआ था...

किसानों के भुगतान के विवाद की वजह से बृहस्पति सिंह रामानुजगंज के जिला सहकारी बैंक पहुंचे थे। इस बीच विधायक और बैंक कर्मचारियों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मचारियों को गाली दे दी और एक के बाद एख थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि कर्मचारी संगठन ने कार्रवाई करने की मांग की है। 5 और 6 अप्रैल को हड़ताल भी की गई और अब बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए तैयार है।

Tags

Next Story