दीक्षांत समारोह : लाल आतंक को खत्म करने बस्तर फाइटर के जवान होंगे तैनात, 204 नव आरक्षकों का हुआ प्रशिक्षण

कुलजोत संधु-कोंडागांव/फरसगांव। छत्तीसगढ़ में अब लाल आतंक के खात्मे के लिए बस्तर फाइटर के जवान तैनात होंगे। 6 माह के कठोर तप के बाद जवानों का दस्ता तैयार हो गया है। दरअसल, कोंडागांव जिले के सेनानी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। 22वां सत्र नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन गुरुवार को मुख्य अतिथि बस्तर रेंज जगदलपुर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने भारत के सविधान की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने की शपथ दिलाई। इसमें जगदलपुर के 204 जवानों ने साहस और समर्पण की शपथ ली।
नव आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निशान टोली की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को साहस और समर्पण की शपथ दिलाया गया। साथ ही परेड धीरे और तेज चाल से प्लाटूनो के कॉलम में मुख्य अतिथि के मंच से गुजरते हुए सलामी दी गई। कोंडागांव जिले के अंतर्गत एक मात्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव में बस्तर जिले के नव आरक्षकों को अनुशासन, मानव अधिकारों की रक्षा, युद्ध कौशल, फील्ड क्राफ्ट और विभिन्न प्रकार के हथियारों का चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।देखिए वीडियो-
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुंदरराज पी के साथ राणा युद्धवीर सिंह डीआईजी आईटीबीपी कोंडागांव, शंकर लाल बघेल सेनानी सिटीजेडब्लू कांकेर, राकेश कुमार कमांडेड आईटीबीपी कोंडागांव, भावेश चौधरी कमांडेड सीआरपीएफ 188 बीएन, बस्तर फाइटर जवानों के परिजन सहित पीटीएस बोरगांव के अधिकारी पुलिस के जवान और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS