राज्य सहकारी संघ मुख्यालय में फहरा सहकारी ध्वज : सहकारिता सप्ताह पर मुख्यालय में आयोजनों का सिलसिला शुरू

सहकारीजन हर्षोल्लास के साथ मनाएं सहकारिता सप्ताह : सत्यनारायण शर्मा
रायपुर। 14 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के चौबे कॉलोनी स्थित मुख्यालय में 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर साशी परिषद नई दिल्ली के सदस्य सत्यनारायण शर्मा व राज्य संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने सहकारी सतरंगा ध्वज फहराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सहकारी सप्ताह की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस किया जाता है। इसका समापन श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को होता है। सहकारी सप्ताह सहकारिता के दोनों प्रणेनाताओं के सहकारी क्षेत्र को उनके योगदान को याद करने के लिए तथा सहकारी क्षेत्र के कमियों को दूर कर भावी योजनाओं को बनाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने प्रदेश के सभी सहकारी संस्थाओं से सहकारी सप्ताह के सातों दिवस के कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की और सहकारिता से जुड़े समस्त जनों को सहकारी सप्ताह की शुभकामनाएं दीं।
जन कल्याणकारी योजनाओं से सहकारिता हो रही मजबूत : गुप्ता
कार्यक्रम में सहकारी सप्ताह पर संदेश का वाचन करते हुए राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा निर्धारित इस वर्ष की मुख्य थीम "सहकार से समृद्धि" वास्तव में हम सभी सहकारीजनों के लिए चुनौती है। यह थीम हमें सहकारिता के माध्यम से समृद्धि लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि एक ओर छत्तीसगढ़ की सरकार, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और किसान तथा सहकारिता से जुड़े लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर, सहकारिता को मजबूत कर रही है तो दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर सहकारिता का महत्व बढ़ाया है। श्री गुप्ता ने कहा कि सहकारी सप्ताह के सातों दिन लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से यह सप्ताह हमें, लोगों के बीच जाकर सहकारिता की जमीनी स्थिति को समझने, जानने का अवसर प्रदान करता है।
इस अवसर पर कृभको स्टेट मार्केटिंग हेड एके गुप्ता, विशेषज्ञ संचालक हरीश तिवारी, संघ के मानसेवी सदस्य अश्विन बबलू त्रिवेंद्र, संघ के एमडी व रायपुर उप पंजीयक एनआरके चन्द्रवंशी, पूर्व सीईओ व्हीके शुक्ला, जिला सहकारी संघ रायपुर की प्रबंधक श्रीमती मंजूषा तिवारी व राज्य सहकारी संघ के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS