सहकारी सप्ताह पर रायपुर में जुटे प्रदेशभर के सहकारीजन, सहकारिता को गति देने पर किया मंथन

रायपुर। राज्य सहकारी संघ व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला सहकारी संघ रायपुर के सहयोग से 68वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के 7वें दिवस समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन का कार्यक्रम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के सभागार में किया गया। प्रदेश भर से आए सहकारीजनों की उपस्थिति में प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन को गति देने तथा सहकारिता को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि सहकारिता का कार्य सेवा करना है। जहां सरकार की सेवा समाप्त होती है, वहां सहकारिता का कार्य प्रारंभ होता है। उन्होने कोरोना काल की विकट परिस्थिति का उदाहरण देते हुए बताया कि जब कोरोना काल में सरकारें अपना कार्य करने में असहज हो रही थीं तब सहकारी संस्थाओं ने आगे आकर सरकार तथा जरूरमंदों की मदद की। उन्होने वित्तीय समावेशन के बारे में बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और जीडीपी का 14 प्रतिशत कृषि से ही आता है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करके तथा उनकी फसलों की पूरी किमत देकर उन्हें समृद्ध बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। राज्य सरकार का यह कार्य देश में कृषि माडल का उदाहरण बनता जा रहा है। इसका अनुशरण केन्द्र सरकार को भी करना चाहिए। उन्होने बताया कि रायपुर बैंक द्वारा ऋण प्रकरण को 13 दिन में निपटाने का निर्णय लिया गया, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। साथ ही आरबीआई द्वारा महासमुन्द जिले को डिजिटल जिला घोषित किया गया है। बैंक द्वारा अपने शेयर से वहां किसानों को 1 लाख 48 हजार कार्ड बाटे गये हैं। जिससे वहां के किसान खुश हैं।
समितियों को प्रोत्साहित करना होगा : गुप्ता
राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारी सप्ताह, हम सहकारिता से जुड़े लोगों का महापर्व है। सप्ताह के सातों दिन आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से हमें लोगों के बीच जाने का अवसर मिलता है। सहकारिता को मजबूत करने की नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि पहले सहकारी सप्ताह का आयोजन कुछ जगहों में होता था, लेकिन अब सहकारी सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में होता है। उन्होंने सहकारी सप्ताह के सातों दिन के सफल आयोजन के लिए समस्त सहकारी संस्थाओं को बधाई दी। उन्होने बीरगांव नगर निगम के महिला बहुउददेशीय सहकारी समिति की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें नवाचार अपनाकर कार्य करने वाली समितियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यता है। ताकि वे समिति को सुदृढ़ बनाकर अपना और अपनी समिति का विकास कर सकें।
मंचस्थ अतिथियों में राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, संचालक सदस्य लखन लाल साहू, संदीप श्रीवास्तव, हरीश तिवारी, अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चंद्रवंशी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके जोशी, मुख्य लेखाधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर, अतिरिक्त प्रबंधक एसपी चन्द्राकर समिति नवापारा अध्यक्ष रिखफ चन्द बाफना, वीके शुक्ला, आरके ठाकुर, जिला संघ प्रबन्धक श्रीमती मंजूषा तिवारी, सुनीता शर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष मेाहन साहू आदि थे। कार्यक्रम में प्रदेश भर के सहकारी प्रतिनिधि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक व राज्य सहकारी संघ के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS