कोरोना अलर्ट : जिले में बीते 24 घंटो में 288 नए मामले दर्ज, अब तक 23 की मौत..

कोरोना अलर्ट :  जिले में बीते 24 घंटो में 288 नए मामले दर्ज, अब तक 23 की मौत..
X
कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है वही जिले में मंगलवार को 288 नए कोरोना संक्रमित मिले है। दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जनवरी माह से अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़िये पूरी खबर-

बिलासपुर। जिले में दिनों-दिन कोरोना से मौत के अकाड़े बढ़ते जा रहा है। मंगलवार को 288 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जनवरी माह से अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में ग्रामीण इलाकों में कमी आई है। इसकी वजह मरीजों का टेस्टिंग नहीं होना बताया जा रहा है।

कोरोना का संक्रमण शहर के साथ ही हाईकोर्ट व सीपत स्थित NTPC में तेजी से फैल रहा है।शहर के ज्यादातर इलाकों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। हालांकि, पिछले तीन दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा कम होकर 300 से नीचे आ गया है। लेकिन, संक्रमण कम नहीं हुआ है। हाईकोर्ट में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज, बोदरी स्थित हाईकोर्ट परिसर के साथ ही हाईकोर्ट के कर्मचारियों के साथ वकील भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये हैं। मंगलवार को दो हाईकोर्ट कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। अब उनके संपर्क में आने वालों की जांच की जाएगी। वही NTPC अस्पताल एक ही दिन में NTPC अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मिले है।

Tags

Next Story