तुंहर सरकार तुंहर द्वार के आवेदनों पर कोरोना का ब्रेक

रायपुर शहर के 70 वार्डों में राज्य सरकार द्वारा आम जनता की रोजमर्रा से जुड़ी समस्याओं के समाधान करने तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर लगाया गया। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, एपीएल राशनकार्ड, मकान टैक्स वसूली से लेकर नक्शा खसरा बनाने, नल कनेक्शन स्पाॅट पर देने के काम अधिकारियों ने समय रहते पूरे कर दिखाए, पर रोड, नाली निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण संबंधी आवेदन आज तक लंबित हैं। यही नहीं गरीब परिवारों को शासन की योजनाओं के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराने बड़ी संख्या में वार्डवार आवेदन लिए गए पर महीनों बीत जाने के बाद इन आवेदनों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में वार्ड पार्षद अपनी नाराजगी महापौर और निगम आयुक्त से व्यक्त कर रहे है।
तालाब सौंदर्यीकरण की फाइल लंबित
तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में माधवराव सप्रे वार्ड के रहवासियों ने वार्ड के 3 तालाबों के सौंदर्यीकरण, गहरीकरण और सफाई कराने अर्जी लगाई थी। वार्ड पार्षद बिरेंद्र देवांगन द्वारा जोन अधिकारियों के माध्यम से प्रस्ताव की फाइल निगम मुख्यालय में स्वीकृति के लिए भिजवाई गई, पर प्रस्ताव पर विचार करना तो दूर, फाइल को आलमारी से निकाला तक नहीं गया।
आवास के लिए नहीं मिली स्वीकृति
महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में नाली निर्माण और खस्ताहाल सड़क मरम्मत की मांग करते हुए शिविर में वार्डवासियों ने आवेदन लगाए। मोर जमीन मोर मकान के लिए बंधवापारा, खोखोपारा, साहूपारा के हितग्राहियों से पक्का मकान बनवाने संबंधी आवेदन जमा कराए गए पर आवास संबंधी स्वीकृति नहीं मिलने से गरीब परिवारों में मायूसी है। पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बताया, निर्माण कार्य की स्वीकृति मुख्यालय से नहीं मिल रही है।
आयुष्मान कार्ड के आवेदन लंबित
शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर के दौरान वार्ड केेे लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने शिविर में आवेदन जमा किए जिसे स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्ट कर विभाग के पास भेज दिया। भुक्तभोगियाें का कहना है है कि उनके आयुष्मान कार्ड आज तक बनकर नहीं आए। वार्ड पार्षद से लेकर जोेन अफसर तक इस संबंध में समुचित जानकारी नहीं दे रहे।
लाॅकडाउन हटने का इंतजार
वार्ड पार्षदों के माध्यम से तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर में जनसमस्याओं को लेकर दिए गए आवेदनों का निराकरण लाॅकडाउन हटने के बाद प्रमुखता से किया जाएगा। वर्चुअल मीटिंग में भी इस पर चर्चा हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS