कोरोना केस घटे, फ्लाइट में इजाफा, अगस्त से गोवा तक हवाई सेवा

कोरोना केस घटे, फ्लाइट में इजाफा, अगस्त से गोवा तक हवाई सेवा
X
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके तहत 3 अगस्त से रायपुर-गोवा के बीच हवाई संपर्क शुरू हो जाएगा। रायपुर से इंदौर होकर गोवा तक पहुंचने वाली फ्लाइट पौने चार घंटे में अपना सफर पूरा करेगी।

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाले विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके तहत 3 अगस्त से रायपुर-गोवा के बीच हवाई संपर्क शुरू हो जाएगा। रायपुर से इंदौर होकर गोवा तक पहुंचने वाली फ्लाइट पौने चार घंटे में अपना सफर पूरा करेगी।

शुक्रवार को रायपुर से मुंबई के बीच सफर करने वालों के लिए चौथा विकल्प मिल गया। निजी एयरलाइंस कंपनी द्वारा शुक्रवार से अपनी तीसरी उड़ान का संचालन शुरू किया गया। यह फ्लाइट सुबह 8.15 बजे रायपुर से रवाना होकर 10 बजे मुंबई पहुंची। इसके साथ ही अगस्त की शुरुआत में गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू हो जाएगा।

व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि एक अगस्त से 6ई 245 फ्लाइट सुबह 10.25 बजे रायपुर से रवाना होकर 11.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। 3 अगस्त से इसकी उड़ान का विस्तार होगा और फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर दोपहर 2.10 बजे गोवा पहुंचेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ वासी सीधे गोवा पहुंच सकेंगे और भ्रमण का आनंद ले पाएंगे।

गोवा की फ्लाइट इसी रुट पर पहले ही भी संचालित होती थी मगर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इसे बंद कर दिया गया था जिसका संचालन पुन: किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके पूर्व पिछले पांच दिन के भीतर रायपुर फ्लाइट के माध्यम से इलाहाबाद, बेंगलुरु, इंदौर, दिल्ली, चेन्नई के लिए फ्लाइट का संचालन भी शुरू हुआ। 3 अगस्त रायपुर-इंदौर-गोवा के साथ ही अहमदाबाद से 6ई 6052 फ्लाइट 5.40 से 7.30 के बीच संचालित होगी।


Tags

Next Story