शहीद और कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति

नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल का प्रथम कर्तव्य है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह तक नहीं करते। एक ओर हमारे जवान नक्सल इलाके में वीरतापूर्वक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी।
उक्त बातें डीजीपी डीएम अवस्थी ने शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को संबोधित करते हुए कही। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न घटनाओं में शहीद एवं कोरोना से दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्तिपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आप सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं।
आपके परिजनों की मृत्यु के बाद आप हमारी जिम्मेदारी हैं। इसके साथ ही कुछ अनुकंपा नियुक्ति के पात्र परिजनों ने ऊंचाई में छूट की मांग की उन्हें भी ऊंचाई में छूट दी गई। कार्यक्रम में एडीजी हिमांशु गुप्ता, एआईजी वाय पी सिंह भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति
कुशाग्र उसेण्डी, बाल आरक्षक वृषभ कुमार, विनिता शर्मा, आकांक्षा दाण्डवेकर, कमलवती मण्डावी, चिंतेश्वरी सलाम, कबीर नाग, समीर उइके, बाल आरक्षक चंद्रसेन साहू, बिस्तुरी सिंह, जयेश बारलो, नेहा, ईश्वरी पटेल, उदित पटेल, नीतू कंवर, नेहा पाण्डेय, गीतेश यादव, हेमकुमार मांजरे, सेवंतीन फरस, रजनी रामपुरे, बाल आरक्षक आकांक्षा बरुआ, पीयूष कुमार ताती।
इन्हें मिली ऊंचाई में छूट
कु. सरिता, जानकी बाई, संजय कुमार सेन, बाल आरक्षक हनी सिरमौर, रामकुंवर, स्वाती कुर्रे, आशा मिंज, प्रमिला देवी, गायत्री कुमारी, सीमा यादव, माधवी साहू, विमला चौधरी, जागृति यादव, सत्येंद्र दास, यनिता गंगेश, बाल आरक्षक ममता केरकेटटा, ममता अनंत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS