फिर डरा रहा कोरोना : स्वास्थ्य मंत्री ने की सजगता और सावधानी बरतने की अपील

फिर डरा रहा कोरोना : स्वास्थ्य मंत्री ने की सजगता और सावधानी बरतने की अपील
X
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि, कोरोना के प्रति सावधान होकर संक्रमण को नियंत्रित रखने का समय आ गया है।

रायपुर। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसको देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि, कोरोना के प्रति सावधान होकर संक्रमण को नियंत्रित रखने का समय आ गया है। पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पुनः संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। बढ़ते संक्रमण के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है। सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। मैं पुनः अपील करना चाहूंगा कि हम सब सजगता से पूरी सावधानी बरतते हुए आम स्थलों में शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। और टेस्टिंग से परहेज़ न करें।

Tags

Next Story