कोरोना ने कोरबा को जकड़ा, प्रदेश में1890 नये मामले आए सामने

छत्तीसगढ राज्य के रायपुर जिले में पिछले कई दिनों से दो सौ से ज्यादा मामले सामने आने की वजह से रायपुर जिले में कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता से थोड़ी राहत मिली है। कटघोरा उपजेल में थोक में कोरोना संक्रमित सामने आने की वजह कोरबा में सर्वाधिक 356 मामले सामने आए हैं। प्रदेश मेें 31 हजार 592 लोेगों की जांच में 1890 नए केस सामने आए हैं।
दिवाली के बाद से रायपुर जिले में रोज दो सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे थे, मगर शनिवार को पाॅजिटिव केस की संख्या घटकर 186 पहुंचने की वजह से थोड़ी राहत मिली, वहीं खरोरा जिले में रहने वाले एक संक्रमित की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरबा जिले को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम रही।
अक्टूबर तक भारी-भरकम मरीज आने के बाद नवंबर का पूरा महीना राहत के साथ बीत रहा है। पिछले दो दिनों में सामने आने वाले कोरोना केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को भी अस्पताल और होम आईसोलेशन मिलाकर 2250 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना की वजह से होने वाली मौत के मामले कम नहीं हो पा रहे हैं।
पिछले चौबीस घंटे में यहां 13 लोगों ने जान गंवाई, वहीं पूर्व में हुई चार मौत भी कुल संख्या में शामिल हुई, जो 2800 के पार जा चुकी है। वर्तमान में कोरोना केस के मामले में कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर ही आगे चल रहे हैं।
इन जिलों में मरीज
कोरबा जिले में सर्वाधिक 356, रायपुर 186, जांजगीर-चांपा 146, रायगढ़ 124, बिलासपुर 118, दुर्ग 117, राजनांदगांव 78, महासमुंद 77, बेमेतरा 71, बलौदाबाजार 69, बालोद 64, सरगुजा 61, कोरिया 52, धमतरी 50 तथा अन्य जिलों में उससे कम कोरोना मरीजों का पता चला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS