कोरोना संक्रमित BSP के अधिकारी की मौत, सेक्टर-9 में थीं भर्ती

भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कई जिलों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जिसने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच कोरोना ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) के एक अधिकारी की जान ले ली। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में एजुकेशन डिपार्टमेंट की हेड डीजीएम वैशाली सुपे की मौत कोरोना से हो गई है। इस बात की पुष्टि उनके साथ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों ने की है।
उन्होंने बताया कि, डीजीएम वैशाली को कल ही उनके पति सेक्टर-9 अस्पताल में एडमिट किया गया था लेकिन चार से पांच घंटे में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें अटैक भी आया था, इससे उनकी जान गई है। होली के पहले डीजीएम सुपे के बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके बाद डीजीएम सुपे ने भी कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन उनकी स्थिति ठीक थी इसलिए होम आइसोलेशन में रही।
कल तबीयत ज्यादा खराब हुई। इसके कारण उनके पति उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि, बीएसपी में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी रोज पॉजिटिव हो रहे हैं। बीएसपी पीएचडी डिपार्टमेंट व प्रशासन लगातार कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोगों के घर बाहर बेरिकेडिंग कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS