कटघोरा विधायक कंवर को कोरोना, सीएम के कार्यक्रम से लौटने के बाद हुए बीमार

कटघोरा विधायक कंवर को कोरोना, सीएम के कार्यक्रम से लौटने के बाद हुए बीमार
X
सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम से लौटे कटघोरा विधायक को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। विधायक को उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि विधायक कंवर कुछ ही दिनों पहले खरसिया में सीएम भूपेश बघेल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

जानकारी मिली है कि रायगढ़ जिले के खरसिया में गत दिनों एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। उसी कार्यक्रम से लौटने के बाद पुरुषोत्तम कंवर सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हो गए। जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें उपचार के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है।

Tags

Next Story