दुर्ग से कम कोरोना रायपुर जिले में, 11 पॅाजिटिव, आठ राजधानी में मिले

लंबे इंतजार के बाद रायपुर जिले में कोरोना दुर्ग से कम हो गया। 21 सौ से ज्यादा जांच में यहां 11 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है जिसमें से आठ राजधानी के रहने वाले हैं। प्रदेश में 293 मामले सामने तो आए हैं मगर किसी भी जिले में कोरोना 24 तक नहीं पहुंच पाया। प्रदेश में चौबीस घंटे में आठ लोगों की मौत हुई जिसमें रायपुर और महासमुंद जिले में 2-2 की मौत हुई है।
दुर्ग जिले में कोरोना के मामले बहुत समय पहले ही कम हो गए थे और रायपुर में उससे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे मगर शुक्रवार को रायपुर दुर्ग से पीछे हो गया। वहां 15 तो रायपुर जिले में 11 लोगों को संक्रमित पाया गया है जिनमें रावतपुरा कालोनी में रहने वाले एक ही परिवार के 3 सदस्य चौबे कालोनी, गांधी नगर मुर्राभट्ठी, शिवानंद नगर खमतराई, डीडीनगर, केंद्री, आरंग एवं शहर के अन्य इलाके से दो अन्य संक्रमित मिले हैं।
केवल दुर्ग में एक भी मौत नहीं हुई और रायपुर जिले में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना के जो केस सामने आए हैं लगभग उतने ही यानी 14 लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव केस भी घटकर 245 हो चुका है। आज सबसे ज्यादा 23 मामले बीजापुर-सुकमा और सरगुजा में सामने आया। वहीं 22 प्रकरण जशपुर बस्तर और जांजगीर में 18 दुर्ग 15 महासमुंद-दंतेवाड़ा जिले में 14 केस सामने आया है। शुक्रवार को 26 हजार 119 लोगों की जांच के दौरान संक्रमण दर 1.1 फीसदी रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS