प्रदेश में पौने तीन सौ कोरोना पॉजिटिव, दो जिलों में चार मौतें

लंबे इंतजार के बाद प्रदेश में दो जिले बेमेतरा और कवर्धा में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना की कोई हलचल नहीं हुई। वहां कोई नया केस सामने नहीं आया और न ही किसी की मौत हुई। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी शून्य रही। प्रदेश में कुल 244 केस मिले जिसमें नौ जिलों के केस पांच अथवा उससे कम रहे और रायपुर में आंकड़ा 13 तक पहुंच गया।
प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर में रविवार को गिरकर 0.9 हो गई जो संक्रमण के खात्मे की ओर एक और ठोस कदम साबित हुआ। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या घटकर 6596 हो गई है। रविवार को प्रदेश में 364 लोग स्वस्थ हुए। वहीं जशपुर में तीन और जांजगीर-चांपा में एक मौत हुई और बाकी 26 जिले कोरोना के मातम से दूर रहे।
कोरोना के सबसे ज्यादा 27 मामले बस्तर और 24 केस बीजापुर में सामने आए। बलौदाबाजार में 17, दंतेवाड़ा में 15, कांकेर-जशपुर-बलरामपुर-जांजगीर-चांपा और रायपुर जिले में 13 केस मिले, सुकमा-रायगढ़ 11 तथा अन्य जिलों में दस से कम मामले सामने आए।
अब तक 24.48 लाख को दवा
प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक 24 लाख 48 हजार 368 लोगों को दवा दी गई है। लक्षण नजर आने पर कोरोना की दवा किट के उपयोग का अच्छा परिणाम सामने आया और कोरोना को नियंत्रित कर लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS