रायपुर में कोरोना से उप-पंजीयक की मौत, पूरे कलेक्टोरेट में अफरा-तफरी

रायपुर में कोरोना से उप-पंजीयक की मौत, पूरे कलेक्टोरेट में अफरा-तफरी
X
पिछले दिनों उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। खासकर राजधानी रायपुर में तो कोरोना के कहर की बरसात हो रही है। अब लगातार इसकी चपेट में आला अधिकारी व पुलिसकर्मी के साथ-साथ नेता-विधायक भी आ रहे हैं। रविवार को कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी। रायपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार आरएल साहू की कोरोना से आज मौत हो गयी। वो रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

पिछले दिनों उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रायपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में कई और अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में है। रजिस्ट्री आफिस के दफ्तर में डिप्टी रजिस्ट्रार की मौत के बाद अब कार्यालय में अफरातफरी मच गयी है।

Tags

Next Story