CM भूपेश और उनकी पत्नी समेत अधिकारियों की आई कोरोना रिपोर्ट, आमजन से की ये अपील

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और अन्य सहयोगियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इसके अलावा नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के टेस्ट भी नेगेटिव आये है।
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अनिवार्य रूप से मास्क लगाये, थोड़ी थोड़ी देर में हाथ धोते रहे तथा भीड़भाड़ में जाने से बचे।
बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बंगले में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम हाउस, राजभवन समेत मंत्रियों के बंगलों में हड़कंप मच गया था। दरअसल बीते दिनों में 10 दिनों में मोहन मरकाम सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके समेत सभी मंत्रियों से मुलाकात कर चुके थे।
इतना ही नहीं, मोहन मरकाम ने इस दौरान निगम, मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षों से भी मिले थे। संक्रमितों में मोहन मरकाम के छोटे भाई, बहू और भतीजे शामिल हैं। पीसीसी चीफ के पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बंगला अब कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी नेताओं का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS