न्यायधानी में कोरोना की रफ्तार तेज, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 910

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बिलासपुर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय की मां और पत्नी सहित जिले में 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें अब कुल मरीजों की संख्या 910 पहुंच गई है। इन नए मरीजों में 1 मरीज तखतपुर का है, तो 12 शहर से हैं।
इसी तरह नर्मदा नगर मंगला निवासी 35 वर्षीय नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय की कोविड रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले निगमकर्मी और परिजनों की जांच की गई थी। लक्षण दिखने पर उनकी 55 वर्षीय मां और 30 वर्षीय पत्नी ने अपनी सैंपल जांच के लिए दिया था।
इस पर आज बुधवार को टू-नेट जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे पहले निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय का एक दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटीव आ चुका है। अब परिवार के संपर्क में रहे अन्य लोगो की कोरोना जांच कराने की बात स्वास्थ्य विभाग के अफसर कह रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय नगर निवासी 41 वर्षीय पुरुष, पूजा ग्रीन गार्डन अपार्टमेंट के 34 वर्षीय महिला डॉक्टर व 6 वर्षीय बच्ची, पारिजात एक्सटेंशन से 65 वर्षीय महिला, 9 साल की बच्ची, चांटीडीह से एक ही परिवार के चार लोग 51, 35,19 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बच्ची, हेमुनगर से 36 वर्षीय पुरुष और तखतपुर ब्लॉक के नेचर सिटी निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है। इस संबंध में बिलासपुर CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने पुष्टि की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS