आरटीपीसीआर 750, एंटीजन से कोरोना की जांच 400 रूपये में, नई दरें हुई लागू

आरटीपीसीआर 750, एंटीजन से कोरोना की जांच 400 रूपये में, नई दरें हुई लागू
X
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर जांच 750 रुपए और रेपिड एंटीजन से जांच के लिए 400 रुपए की दर रविवार से लागू कर दी गई। सैंपल घर से लिए जाने पर इसके लिए 2 सौ रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए आरटीपीसीआर जांच 750 रुपए और रेपिड एंटीजन से जांच के लिए 400 रुपए की दर रविवार से लागू कर दी गई। सैंपल घर से लिए जाने पर इसके लिए 2 सौ रुपए अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इसके पूर्व सितंबर में दरें लागू की गई थी, जिसमें आरटीपीसीआर के लिए 1600 तथा एंटीजन के लिए 900 रुपए शुल्क लिया जाता था।

दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना की जांच को बढ़ावा देने के लिए निजी लैब में जांच शुल्क में कमी की गई थी, जिसके बाद प्रदेश में भी इसकी हलचल शुरू हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पहल की थी, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शनिवार को इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।

प्रदेश में कोरोना की शुरुआत में आरटीपीसीआर जांच पांच हजार में होती थी, जिसके बाद इसकी दर घटाकर 2400 रुपए की गई थी, इसके बाद सितंबर में ट्रू नॉट और एंटीजन से जांच की दर भी निर्धारित की गई थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए नई दरें लागू कर दी हैं।

आदेश के तहत आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए यदि सैंपल कलेक्शन पैथोलाॅजी सेंटर में किया जाता है तो इसके लिए मरीज से 750 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। ट्रू नाॅट टेस्ट के लिए कोविड-19 टेस्ट का सैंपल कलेक्शन पैथोलाॅजी सेंटर में 1500 रुपए प्रति मरीज लिया जाएगा।

रेपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कोविड-19 टेस्ट का शुल्क 400 रूपए प्रति मरीज लिया जायगा। इसी प्रकार तीनों तरीकों से सैंपल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो उस स्थिति में मरीजों से जांच शुल्क 200 रुपए प्रति मरीज अतिरिक्त लिया जाएगा। इस शुल्क में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कंज्युमेबल, पीपीई किट इत्यादि का शुल्क शामिल किया गया है।

Tags

Next Story