रविभवन, राजातालाब स्वास्थ्य केंद्र, डिग्री गर्ल्स कालेज में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

रविभवन, राजातालाब स्वास्थ्य केंद्र, डिग्री गर्ल्स कालेज में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन
X
शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस एवं 45 प्लस के हितग्राही टीकाकरण करवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नगर निगम जोन 4 के 7 वार्डाें के रहवासियों के लिए बनाए गए 8 टीकाकरण केंद्रों में से 3 सेंटर ऐसे रहे जहां 200-200 डोज वैक्सीन पूरे खप गए।

शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस एवं 45 प्लस के हितग्राही टीकाकरण करवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नगर निगम जोन 4 के 7 वार्डाें के रहवासियों के लिए बनाए गए 8 टीकाकरण केंद्रों में से 3 सेंटर ऐसे रहे जहां 200-200 डोज वैक्सीन पूरे खप गए। वहीं राजातालाब के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित टीकाकरण केंद्र में सबसे ज्यादा 220 डोज वैक्सीन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगाई गई।

पंजीयन के लिए लगाई कतार

टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीनेशन कराने आए लोगों को पंजीयन कराने कतार लगानी पड़ी। आन स्पाट पंजीयन की सुविधा शहरवासियों को अलग-अलग सेंटरों में दी गई। वहीं कुछ लोगों ने असुविधा से बचने आनलाइन पंजीयन पहले से कराना उचित समझा। जोेन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जोन के टीकाकरण सेंटरों में शनिवार को कोवैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई-

सेंटर का नाम वार्ड वैक्सीन डोज टारगेट खपत

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजातालाब रविशंकर शुक्ल वार्ड 200 220 यानी 20 डोज अतिरिक्त लगे, सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती ब्राम्हणपारा वार्ड 200 160, महाराणा प्रताप स्कूल स्वामी विवेकानंद - सदर बाजार 200 150, डिग्री गर्ल्स कालेज कालीबाड़ी चौक मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड 200 200, झूलेलाल धाम केनाल रोड सिविल लाइन वार्ड 200 170, हिन्दुु हाई स्कूल पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड 200 180, आदर्श नगर सामुदायिक भवन विपिन बिहारी सूर वार्ड 200 200, रवि भवन रायपुर माैलाना अब्दुल रउफ वार्ड 200 200, खोखो पारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 272 लोगों को टीका।

नगर निगम जोन 5 के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड स्थित खोखो पारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविशील्ड और को वैक्सीन की डोज लोगों ने लगवाई। दिनभर में 272 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए। कोविशील्ड के 161 और को वैक्सीन के 111 टीके 18 प्लस एवं 45 प्लस के हितग्राहियों ने लगवाए।


Tags

Next Story