18 प्लस के पंजीयन में लोचा, सर्वर ठप, ऑनलाइन एंट्री के बावजूद दिक्कत

18 प्लस के पंजीयन में लोचा, सर्वर ठप, ऑनलाइन एंट्री के बावजूद दिक्कत
X
कोरोना से बचाव का टीका लगवाने लंबी कतार से आम आदमी को निजात दिलाने तैयार किया गया सरकारी पोर्टल 4 दिन में ही ध्वस्त हो गया। 18 प्लस के वैक्सीनेशन में ऑनलाइन पंजीयन के मकसद से शुरू किए गए सीजीटीका पोर्टल का सर्वर खराब होने से राजधानी के ज्यादातर सेंटरों में रविवार को व्यवस्था ठप रही।

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने लंबी कतार से आम आदमी को निजात दिलाने तैयार किया गया सरकारी पोर्टल 4 दिन में ही ध्वस्त हो गया। 18 प्लस के वैक्सीनेशन में ऑनलाइन पंजीयन के मकसद से शुरू किए गए सीजीटीका पोर्टल का सर्वर खराब होने से राजधानी के ज्यादातर सेंटरों में रविवार को व्यवस्था ठप रही। इस वजह से टीकाकरण के लिए पंजीयन कराने के बाद आए सैकड़ों हितग्राही परेशान रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाें के कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है, जब तक पोर्टल ठीक नहीं हो जाता, तब तक जिलों में मैनुअल व्यवस्था के तहत टीकाकरण जारी रखा जाए।

दरअसल प्रदेश के 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के आयु समूह को कोरोना संक्रमण से बचाने वैक्सीन की पहली खुराक लगवाने ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा के लिए सीजीटीका एप का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 दिन पहले शुभारंभ किया। इससे हितग्राहियों को टीकाकरण का समय, केंद्र की जानकारी घर बैठे देने की व्यवस्था रही। 4 दिन सर्वर ठीक चलने के बाद इसमें खराबी आ गई। दिक्कत इस बात की है, चिप्स ने सर्वर की समस्या के समाधान के लिए कोई हेल्पडेस्क अब तक नहीं बनाया।

ऑनलाइन पंजीयन में न सेंटर दिख रहा, न टाइमिंग

राजधानी के अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे हितग्राहियों ने नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की, ऑनलाइन पंजीयन में रजिस्टे्शन के बाद न तो उन्हें सेंटर की जानकारी हो रही है न ही बुकिंग की टाइमिंग पता लग रही है। इस वजह से काउंटर में डयूटी कर रहे कर्मचारियों को खासी माथापच्ची करनी पड़ी।

रजिस्ट्रेशन कराने केंद्रों पर उमड़ी भीड़

महर्षि वाल्मीकि वार्ड के रहवासियों के लिए अवंति विहार पानी टंकी के पास वार्ड कार्यालय कैंपस में 18 प्लस के लिए रविवार से टीकाकरण सेंटर शुरू हुआ। पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने लोग पहुंचे। इसमें कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने एक दिन पूर्व पंजीयन कराया था। ज्यादातर लोग सुबह 11 बजे ऑनलाइन पंजीयन के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि सर्वर धीमा है। घंटों इंतजार के बाद जैसे-तैसे रजिस्ट्रेशन हुआ, इसमें दिक्कत ये रही कि काॅलम में सेंटर की जगह रायपुर अंकित था, टाइम स्लाट वाला काॅलम खाली रहा।

120 डोज दोपहर तक खत्म

अवंति विहार के वैक्सीनेशन सेंटर में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरुआत में जिन 120 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप में हुआ, उन्हें वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। टीकाकरण केंद्र प्रभारी का कहना है, दोपहर 12 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो गया। कई लोग ऐसे भी रहे, जिनके रजिस्ट्रेशन में दिक्कत होने से उन्हें बिना टीका लगवाए घर वापस जाना पड़ा।

दिव्यांग को कार में ही लगाई वैक्सीन

फाफाडीह के पिथालिया कांप्लेक्स के पास शहीद स्मारक इंग्लिश मीडियम स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार को 2 दिव्यांगों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाने में तत्परता दिखाई। चलने-फिरने में दिक्कत होने के बावजूद 22 वर्षीय श्रेयस शर्मा अपने परिजन के साथ कार में बैठकर सेंटर पहुंचे। वहां टीकाकरण डयूटी में तैनात डॉक्टरों ने कार में ही उन्हें वैक्सीन लगाई। इसी तरह व्हीलचेयर से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे दिव्यांग टीका लगवाकर घर लौटे।

डीडीनगर सेंटर, ,शहीद स्मारक में हंगामा

कोविशिल्ड के दूसरे डोज की समयसीमा में परिवर्तन से राजधानी के डीडीनगर और शहीद स्मारक टीकाकरण केंद्र, अवंति विहार सहित अन्य केंद्रों में 45 प्लस के हितग्राही खासे परेशान हुए। डीडीनगर के स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से ही दूसरे डोज के लिए कतार में लगे लोग उस समय नाराज हुए जब उन्हें टीकाकरण केंद्र के कर्मचारियों ने नए नियम का हवाला देते हुए वापस जाने को कहा। जबकि इस सेंटर में 45 प्लस के हितग्राहियों के लिए काेविशील्ड के 200 डोज भेजे गए थे।

यह डोज बिना उपयोग के लिए वापस किए गए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी सहित टीकाकरण कराने आए हितग्राहियों ने नाराजगी जताते हुए कहा, वर्तमान आदेश के तहत 24 मई के पहले कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगना असंभव है। फिर भी बिना किसी योजना के डीडीनगर में रविवार को 200 डोज किस हिसाब से भेजे गए? इधर शहीद स्मारक स्थित टीकाकरण केंद्र में रविवार को प्रात: 11.30 बजे उस समय हंगामा हुआ जब कतार में लगे लोगों से कहा गया कोविशिल्ड के दूसरे डोज की समयसीमा दिन कर दी गई है इसलिए वे दूसरा डोज अभी नहीं लगा सकते। इससे पब्लिक में भारी नाराजगी देखी गई।


Tags

Next Story