टीके का सेकेंड डोज लगवाने में बहानेबाजी, हेल्पडेस्क हैरान

प्रदेश में टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाने हर दिन नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। मुनादी से लेकर घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के फायदे और फिर कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने समझाइश दी जा रही है। बावजूद इसके दूसरा टीका नहीं लगवाने तरह-तरह की बहानेबाजी की जा रही है जिससे प्रशासन का हेल्पडेस्क भी चौंक गया है। टीका लगाने के बाद किसी तरह की समस्या होने पर सूचना देने जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों से यह खुलासा हुआ है।
रोज 20 से 25 कॉल पहुंच रहे हैं जिसमें संपर्क करने वालों का दुखड़ा है कि टीका लगवाने के बाद से उनके हाथों में बहुत दर्द है। यही नहीं पांव तक में दर्द बढ़ने की वजह से उन्हें बेडरेस्ट करना पड़ रहा है। ऐसे ज्यादातर वे लोग हैं जिन्होंने टीके का पहला डोज लगवा तो लिया है लेकिन सेकंड डोज के लिए समय हो जाने के बाद भी दूरियां बढ़ा रखी हैं। टीकाकरण संबंधी शिकायतों के मामलों में एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है जिसमें प्रशासन की टीमें हर दिन एक हजार लोगों से संपर्क कर रही है।
यहां देहात के बजाय शहर में ही बड़े इलाके वैक्सीनेट होने से रह गए हैं। सड्डू, रावांभाठा, मठपुरैना जैसे इलाकों में सर्वे कराने की जरूरत पड़ी है। यहां से खबरें आई हैं कि कुल आबादी में ही केवल 40 फीसदी लोग वैक्सीनेट हुए हैं। जिन्होंने इंजेक्शन लिया भी है दूसरे डोज के लिए उनका कोई भी अता-पता नहीं है।
24 घंटे के लिए हेल्पडेस्क
जिला प्रशासन की ओर से टीकाकरण के दौरान साइट इफेक्ट की सूचना देने के लिए तीन टोल फ्री नंबर 78801-00313, 78801-00314, 70001-00315 जारी किया गया है। इन्हीं नंबरों से एक टीम की ड्यूटी वैक्सीनेशन के लिए लोगों से संपर्क करने लगाई गई है। इसी कड़ी में रोजाना एक हजार लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। ज्यादातर लोग पहला डोज ले चुके हैं दूसरे डोज के लिए इनकार भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाइश देकर इंजेक्शन के फायदों की जानकारी देकर डोज पूरा करने अपील भी की जा रही है।
छह लाख से ज्यादा को लगा टीका
कलेक्टोरेट से जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में छह लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनको पहला डोज तो लगा है लेकिन दूसरे डोज के लिए रुझान कम ही है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार मौतें होने के बाद वैक्सीन की डिमांड करते लोग टूट पड़े थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी लोग टीका सेंटरों से नदारद हैं।
हल्का बुखार सामान्य बात
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया है कि कोविड-19 टीकाकरण के पश्चात कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार या शरीर दर्द होना सामान्य लक्षण हैं। इसके चलते कुछ व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण पश्चात कोई परेशानी या साइड इफेक्ट की शिकायत हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS