कोरोना वायरस का विस्फोट: राज्य में 190 पहुंची मरीजों की संख्या, रायपुर में 55 एक्टिव केस आए सामने...जानें कोविड-19 से बचने के उपाय

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर एक बार फिर दस्तक दे रहा है। इसी बीच राजधानी रायपुर में 55 एक्टिव मामले सामने आए है। वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर मरीजों की संख्या 190 पर पहुंच गई है। मार्च तक तो कोविड-19 के केस ज्यादा नहीं थे, लेकिन 1 अप्रैल से कोरोना का विस्फोट होता जा रहा है। ऐसे में कोरोना को से सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आप कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे है तो एलर्ट जोन में आ जाए और खुद का ध्यान रखे, वरना आप भी कोरोना की चपेट में आ सकते है।
धमतरी में कोरोना की विस्फोट
4 अप्रैल को धमतरी जिले के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोविड-19 की शिकार हुई थीं। सर्दी-खांसी की वजह से छात्राओं ने अस्पताल जाकर जांच करवाई थी। तभी पता चला कि यह सभी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। बता दें जो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हुई है, उनकी उम्र 14 से 15 साल है। सभी संक्रमित छात्राएं स्वास्थ्य टीम की निगरानी में हैं। कोरोना के कारण 30 विद्यार्थी अपने घर लौट गई हैं, जो संक्रमितों की संपर्क में रही हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए 3 जरूरी बातें
1) कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार धोने की आदत डाल लें
2) अगर आपको खांसी-झुखाम है तो डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई का इस्तेमाल न करें
3) लोगों से दूरी बनाकर रखें और मास्क लगाना न भूलें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS