जिले में 136 केस पुराने, 55 पिछले महीने के भी शामिल किए गए, केवल दो की मौत

दोे दिन तक रायपुर जिले में 61 पर अटका कोरोना का आंकड़ा 136 तक पहुंच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इसमें से 55 केस पिछले माह के हैं। सोमवार को प्रदेश में 2163 लोगों को पॉजिटिव पाया गया और 5651 के ठीक होने के बाद एक्टिव केस घटकर 35741 रह गया है और रायपुर जिले में इनकी संख्या केवल 1387 रह गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जांच हो रही है, जिसके बाद भी कोरोना के केस बहुत कम संख्या में सामने आ रहे हैं। सोमवार को 58 हजार से ज्यादा जांच में 22 सौ से कम केस सामने आए। इसी तरह प्रदेश में होने वाली मौत की संख्या भी 32 रही जिसमें गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के साथ ही कोरोना का शिकार होने वालों की संख्या 18 रही।
प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर 35 हजार के करीब पहुंच गया है। अप्रैल में कोरोना का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ा था, उसी तेजी से मई में नीचे आया है। वर्तमान में सबसे ज्यादा मामले सूरजपुर में 185, जशपुर 182, रायगढ़ 160, सरगुजा 147, रायपुर 136, जांजगीर 119, बलरामपुर 103, बलौदाबाजार जिले में 101 है। अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्य सौ से कम रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS