महाराष्ट्र से आ रहा कोरोना, रायपुर-दुर्ग ज्यादा प्रभावित, प्रदेश में भी चिंता की स्थिति

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से चिंतित स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की ओर से आने वालों की वजह से रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना बढ़ रहा है। इसलिए होली घर के भीतर ही मनाएं और होने वाले किसी भी तरह के आयोजन में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्पर्धा के आयोजन की अनुमति तब दी गई थी। जब सौ की जांच में एक केस मिल रहा था।
सिविल लाइंस स्थित अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान जैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी और स्टेडियम में होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जाने लगा था। वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि हालात बेकाबू होने की स्थिति में आने लगे हैं क्योंकि संक्रमण दर 5 प्रतिशत की ओर जाने लगी है। वर्तमान परिस्थिति में किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम से खुद को दूर रखने की आवश्यकता है।
साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हर वक्त सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन के मुताबिक अब वैक्सीन की खुराक 6 से 8 हफ्ते में लगवाई जा सकती है जिसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं।
वर्तमान में प्रदेश में 15 सौ साइटों पर प्रतिदिन 70 से 80 हजार लोगों को टीका लगाया जा रहा है और प्रदेश में 3381 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। कम साइट पर टीका लगाने की वजह उन्होंने बताई कि वैक्सीन लगवाने वाले कम संख्या में आ रहे हैं। वर्तमान में जितनी आवश्यकता है उतनी वैक्सीन का उत्पादन नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से इसकी सप्लाई अनियमित है।
लॉकडाउन के दुष्परिणाम
टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार अभी लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है क्योंकि इसके दुष्परिणाम होते हैं। पुराने अनुभवों को देखते हुए हमने सीखा है कि यह असरकारक नहीं है। लाॅकडाउन के दौरान भी केस सामने आते रहे और लोगों के सामने रोजगार की समस्या आन खड़ी हुई थी। लॉकडाउन की जगह जिला प्रशासन को ज्यादा केस आने वाले मोहल्ले में कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रयास करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS