रायपुर में कोरोना के 191 नए मामले आए सामने, ठीक हुए 619, तीन ने गंवाई जान

रायपुर में कोरोना के 191 नए मामले आए सामने, ठीक हुए 619, तीन ने गंवाई जान
X
छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में सामने आने वाले कोरोना केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है और एक्टिव केस कम हो रही है। यहां 191 कोरोना पॉजिटिव का पता चला है और अस्पताल से 6 मरीजों के साथ कुल 619 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में सामने आने वाले कोरोना केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है और एक्टिव केस कम हो रही है। यहां 191 कोरोना पॉजिटिव का पता चला है और अस्पताल से 6 मरीजों के साथ कुल 619 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया है। प्रदेश में आज 1188 नए संक्रमितों का पता चला है और 20 ने दम तोड़ा है जो चिंता बढ़ाने वाली बात है।

कोरोना के केस भले ही कम हो रहे हो मगर इसकी वजह दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों के जान गंवाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। बड़ी संख्या में रोज लोगों की मौत हो रही है जिससे रोकने की कोशिश नाकाम होता जा रहा है। रायपुर जिले में में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है यहां मामले कम है मगर मरने वालों की संख्या 709 तक पहुंच चुका है।

रायपुर जिले में ढाई हजार पुराने केस को छोड़ दिया जाए तो वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के करीब है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या पचास हजार से काफी आगे पहुंच चुका है और स्वस्थ होने वाले की 46 हजार के पार हो चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में कुल 29500 लोगों की जांच की गई जिसमें 1188 लोगों को संक्रमित पाया गया वहीं 1661 लोग कोरोना वायरस के चंगुल से आजाद हुए वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 13 हजार से भी कम हो गया है।

44 निगेटिव

ब्रिटेन से वापसी और कोरोना के नए स्वरुप की आशंका पर कोविड की जांच के लिए 53 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें 44 लोगों में कोविड के सामान्य लक्षण भी नहीं पाया गया है और एम्स से पांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब तक चार लोगों के संक्रमित होने पर उनके सैंपल जांच के लिए पूणे भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

किस जिले में मरीज

रायपुर जिले में 191 के अलावा दुर्ग में 112, बिलासपुर 86, कोरबा 76, रायगढ़ 75, बालोद महासमुंद 65, सूरजपुर जांजगीर 63, राजनांदगांव 56, धमतरी 48, सरगुजा 35, बलौदाबाजार 31, कोंडागांव 27, कोरिया 26, गरियाबंद 25, कांकेर 27 तथा अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इनसे कम है।

Tags

Next Story