रायपुर में राहत, 2225 पाॅजिटिव, स्वस्थ हुए 5429, जिले में हुई 77 लोगों की मौत

कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर में राहत का दौर शुरू होने लगा है, यहां 56 सौ लोगों की जांच में 2225 लोगों को संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को रायपुर जिले से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 5429 तक पहुंच गई। जिले में केवल मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। जिलेभर में मौत के 77 नए मामले सामने आए।
रायपुर जिले में लॉकडाउन का असर अब नजर आने लगा है। कोविड सेंटरों में पहले लगने वाली लंबी लाइन अब सिमटने लगी है और जांच भी कम होने लगी है। यहां पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना ढलान की ओर आने लगा है। रायपुर जिला ही एकमात्र ऐसा है जहां अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को इस वायरस ने अपना शिकार बनाया है।
इसमें यह बड़ी बात है कि 98 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 20745 तक पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि आने वालों दिनों में यह संख्या कम रही तो स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो जाएगी। जिले में मंगलवार को अस्पताल से 25 तथा होम आईसोलेशन से 2504 लोगों ने कोरोना को हराने में सफलता पाई।
प्रदेश में 15626 केस
मंगलवार को प्रदेश में 51 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 15626 लोगों को संक्रमित पाया गया। हॉटस्पॉट कहलाने वाले दो जिले में मामले कम हो रहे हैं मगर अन्य जिलों में इनकी संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में 15830 लोग ठीक हुए।
रायपुर में 2225 के अलावा दुर्ग में 1679, बिलासपुर 1330, बलौदाबाजार में 1036, रायगढ़ 998, कोरबा 990, जांजगीर-चांपा 985, राजनांदगांव में 825, सरगुजा 636, कांकेर 473, धमतरी 472, महासमुंद 450, बालोद 413, जशपुर 393, मुंगेली 379, गरियाबंद 347 कोरिया 329 मामले सामने आए।
8 साल के बच्चे सहित 191 की मौत
कोरबा में रहने वाले आठ साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। चार दिन पहले बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ की वजह से उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था। इसी तरह प्रदेश में मौत के 191 मामले सामने आए इसमें 40 साल से कम उम्र के 15 लोगों की मौत की वजह केवल कोविड है।
वहीं प्रदेश में 22 लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। रायपुर में 77 के अलावा बालोद और दुर्ग जिले में 9-9 लोगों की मौत हुई। जान गंवाने वाले कुल लोगों में 117 की मौत की वजह केवल कोरोना रहा वहीं 74 ने को-मार्बिडिटी की वजह से दम तोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS